बेईमान तंत्र के खिलाफ पहरेदार हुए लामबंद (Dainik Jagaran,Aligarh) वरिष्ठ संवाददाता, अलीगढ़ : बेईमान तंत्र का सफाया करने को जरूरी हो चुके जन-लोकपाल बिल को लागू कराने की मांग को लेकर दिल्ली में गुरुवार से आमरण अनशन पर बैठे पद्मश्री अन्ना हजारे को अलीगढ़वालों का भी साथ मिला। ट्रांसपेरेंट रिलायबल अकाउंटबल प्यूपल्स मूवमेंट (ट्रैप ग्रुप) की अगुवाई में यहां भी पूरे दिन सांकेतिक अनशन चला। यहां तमाम आरटीआइ एक्टिविस्ट तो जुटे ही, वो लोग भी आए जो लूटतंत्र से आहत हैं। करीब 1200 लोगों ने समर्थन में हस्ताक्षर किए। हजारे के समर्थन में रामलीला मैदान में शहर के तमाम प्रबुद्ध, संभ्रांत लोगों के साथ शिक्षाविद्, कारोबारी और नेता भी पहुंचे। भूख हड़ताल की। अध्यक्षता ट्रैप ग्रुप के चेयरमैन विक्रम सिंह ने की, तो संचालन किया जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मजहर उल कमर ने। अनशन को समर्थन देने पहुंचे एएमयू पॉलीटेक्निक के प्रिंसिपल प्रो. शमीम अहमद ने भ्रष्टाचार के समूल सफाए के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आ ान किया। यहां व्यापारी नेता अनुराग गुप्ता, सौरभ सिक्ससंस, रिटेल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री उमेश श्रीवास्तव, ट्रैप के संयोजक विनोद वाष्र्णेय, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रश्मि पंकज, राजपाल सिंह, सतेंद्र कुमार, अभय शर्मा, इरफान हबीब, मुकुल दुबे, विपिन शर्मा, मनोज शर्मा, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के मुंशीलाल शर्मा, अरुणा सिंह, माधुरी गुप्ता, वीके गुप्ता, साधना सिंह, राज सक्सेना, आर्यवीर दल से रवीकरन आर्य, भूदेव आर्य, भाकियू नेता रनवीर सिंह, भाजपा नेता अनिल पाराशर, अशोक चौधरी, सूरजपाल सिंह, तेजवीर सिंह, संजय गोविल, चंद्रपाल शर्मा, ललित राजपूत, संजीव स्क्रैप, बसंत तोमर, अनुज कुलश्रेष्ठ, संजय सिंह, सुबोध स्वीटी, रश्मि पंकज, मुनीष जैन, आलोक छर्रा, आलोक आरके, डॉ. मधु आंधीवाल, शिशुपाल यादव, सुनीलदत्त शर्मा, केके गर्ग, आलोक बैंकर, केजी अग्रवाल आदि थे। उधर, अलीगढ़ लॉक मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा की अध्यक्षता में जयगंज में हुई बैठक में अन्ना हजारे को समर्थन देने का ऐलान किया। यहां मोहम्मद नदीम कुरैशी, जमील अहमद, राजू पेंटर, इरफान, सगीर अहमद, शहजाद, सौरभ, मनोज सोलंकी, अन्नू भाई आदि थे। भ्रष्टाचार का खात्मा जरूरी (Amar Ujala, Aligarh) अन्ना हजारे के समर्थन में शामिल अलीगढ़ वाले अलीगढ़। जन लोकपाल विधेयक लागू करने की मांग को लेकर पद्मश्री अन्ना हजारे के आमरण अनशन के समर्थन में ट्रैप (ट्रांसपेरेंट रिलाइवल एकांउटेबल पीपुल्स मूवमेंट) ने एक दिनी सांकेतिक अनशन किया। अन्ना हजारे ने जंतर-मंतर नई दिल्ली पर अनशन किया तो ट्रैप ने मंगलवार को रामलीला मैदान पर। इस दौरान बाबा रामदेव की जयकार शुरू होते ही रालोद कार्यकर्ता यहां से चल दिये। रालोद कार्यकर्ता रंजन राणा ने कहा कि वो भ्रष्टाचार के मुद्दे पर समर्थन देने आये थे, भगवाकरण देख कर दुख हुआ। आरटीआई एक्टिविस्ट विमल खेमानी ने कहा कि उन्हें सभी का समर्थन मिला है, एक मंच पर सभी के आने से कुछ मतभेद हो सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 12 अप्रैल तक बिल पारित नहीं किया तो अन्ना हजारे की आवाज पर जेल भरो आंदोलन में यहां के दर्जनों कार्यकर्ता दिल्ली रवाना होंगे। धरने का संचालन ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मजहर उल कमर ने किया, अध्यक्षता ट्रैप के चेयरमैन विक्रम सिंह ने संभाली। धरने में उमेश श्रीवास्तव, इं विक्रम सिंह, विनोद वार्ष्णेय, विरेंद्र भटनागर, राजबहादुर शर्मा, इं सतेंद्र कुमार, मनोज शर्मा, प्रदीप पेंटर, सुबोध स्वीटी, पीपी गुप्ता, विपिन गुप्ता, डा. मधु आंधीवाल, राजाराम मित्र,अभय शर्मा, विपिन शर्मा, विनोद सोनी, मुकुल दुबे, इरफान हबीब, हर्षवर्धन सिंह, उमेश शर्मा, अजयराज लिथो, पवन खंडेलवाल आदि मौजूद रहे। प्रसिद्ध न्यायविद संतोष हेगड़े, कानूनविद प्रशांत भूषण, किरण बेदी, अरविंद केजरीवाल के सफल प्रयासों से एक जन लोकपाल बिल तैयार हुआ है। जिसे देश के जानेमाने दिग्गजों का समर्थन प्राप्त है। अन्ना हजारे इसे केंद्र सरकार से लागू कराने की मांग कर रहे हैं। इंडिया अंगेस्ट करप्शन के बैनर तले अन्ना अपने समर्थकों के साथ जंतरमंतर पर 5 अप्रैल से आमरण अनशन पर बैठे हैं। रिटेल केमिस्ट एंड ड्रगस्टि एसो. से विनोद मिश्रा, कंछल गुट सौरभ सिक्ससंस, उद्योग व्यापार संगठन अनुराग गुप्ता, अलीगढ़ व्यापार मंडल मानव महाजन, आर्यवीर दल रविकर आर्य, भूदेव आर्य, भाकियू रनवीर सिंह, भाजपा अशोक चौधरी, संजय गोविल, सवर्ण दल डा. आरसी गुप्ता, डा.सीपी गुप्ता, पंतजलि योग समिति वीरेंद्र जी, चिकित्सक संघ डा. सुधा सिंह, एएमयू पॉलीटेक्निक के प्रिंसिपल व प्रो. शमीम आदि थे। Bimal Khemani RTI activist ALIGARH-202001 INDIA Mob:935-972-4625 --- On Tue, 5/4/11, Abhimanyu <who.will.file.rti@gmail.com> wrote:
|
Tuesday, April 5, 2011
Re: [rti4empowerment] Re: [rti_india] Fw: Indian Corruption - Fasts Unto DeathAgainst Corruption - Dilli Chalo Deshvasio - Your Date for Delhi is April 5th,
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.