Friday, July 4, 2014

Re: [IAC#RG] "आप" का दागी नेता

If your Party has not believed your words on behalf of which today also you are fighting. Then how can we believe your words.
Yes I believe that proper investigation should be done, but that is different thing.
As per your words you have full proof to prove you innocent. Then being a party's lok sabha candidate your party should support you.

Ankit Khetan
India

On Jul 3, 2014 11:00 AM, Ghulam kundanam <ghulam.kundanam@gmail.com> wrote:
>
> "आप" का दागी नेता
> -----------------------------
>
> भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फ़ुका,
> जेल जाने से भी मैं  ना  चुका,
> भ्रष्ट व्यवस्था ही भारी पड़ गयी,
> बन गया "आप" का दागी नेता। बन गया …
>
> हत्या-अपहरण का दोषी बताते,
> देश के अमीर खान अभिनेता,
> वे देश दुनिया में वाहवाही पाते,
> वाह ! सत्यमेव जयते के प्रणेता। बन गया …
>
> चुनाव आयोग तक गुहार लगाई,
> वहाँ से भी कभी जबाब ना आई,
> निर्वाचन सदन की दीवारें शरमाई,
> संपत साहब को कोई जगा लेता। बन गया …
>
> ई-मेल, ई-फ़ाईल और स्वयं जाकर,
> उच्चतम न्यायालय को भी पुकारा,
> "आम आदमी" इस व्यवस्था से हारा,
> अदालतों पर कोई भरोसा दिला देता। बन गया …
>
> कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका,
> चौथा स्तंभ पत्र - पत्रकारिता,
> ये चारो खम्भे डगमगा रहे हैं,
> लो बन गया देश का बागी नेता। बन गया … बन गया …
>
> ॐ . ੴ . اللّٰه . † …….
> Om.Onkar. Allâh.God…..
> Jai Hind! Jai Jagat (Universe)!
>
> - ग़ुलाम कुन्दनम्
> प्रत्यासी, आम आदमी पार्टी,
> काराकाट (35) लोकसभा .बिहार.
>
>
> चुनाव आयोग को कई बार फ़ोन और ई-मैल कर चुक हूँ । मुख्य चुनाव आयुक्त के
> कार्यालय पर एक दिन का उपवास भी कर आया हूँ पर उनके कान पर जूँ तक अभी
> नहीं रेंगी है। ईमैल की प्रति निम्न है :-
>
> ---------- Forwardedmessage ----------
> From: Ghulam kundanam<ghulam.kundanam@gmail.com>
> Date: Fri, 11 Apr 2014 07:18:21 -1200
> Subject: काराकाट लोकसभा ३५ का चुनाव परिणामरोकने तथा पुनःमतदान कराने के
> सम्बन्ध में।
> To: vs.sampath@eci.gov.in
> Cc: ceo_bihar@eci.gov.in,hs.brahma@eci.gov.in,nasimzaidi@eci.gov.in,bala@eci.gov.in,dralokshukla@eci.gov.in,prasana.dash@eci.gov.in,akshaykrout@gmail.com,tkumar@eci.gov.in,sram@eci.gov.in,kakumar@eci.gov.in,rksrivastava@eci.gov.in,kfwilfred@eci.gov.in,
> bjohn@eci.gov.in,ystandhope@eci.gov.in,skrudola@eci.gov.in,varinderkr@eci.gov.in,knbhar@eci.gov.in,anuj@eci.gov.in,narendranb@eci.gov.in,ashish@eci.gov.in,smukherjee@eci.gov.in,mohammad.amin@eci.gov.in,mamin_india@yahoo.co.in,mendiratta.sk@eci.gov.in,
> andas@eci.gov.in,jkrao@eci.gov.in,sbjoshi@eci.gov.in
>
> सेवा में,
> मुख्य चुनाव आयुक्त,
> नई दिल्ली।
>
> विषय  : -  काराकाट लोकसभा ३५ का चुनाव परिणाम रोकने तथा पुनः मतदान
> कराने के सम्बन्ध में।
>
> महोदय,
> हमनें पॉवर ग्रिड कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड और उसके ठीकेदार कल्पतरु पॉवर
> ट्रांसमिशन लिमिटेड के द्वारा नबीनगर - पुसौली 400 केवीए ट्रांसमिशन लाइन
> के मार्ग चयन  में किये गए  भ्रष्टाचार के खिलाफ अकेले ही आंदोलन  किया
> था. भ्रष्टाचार की जांच के बजाय मुझे ही झूठे मुकदमे में पुलिश के साथ
> मिली भगत  कर जेल  भेज दिया गया था और लाइन खिंच  ली  गयी  थी .  मेरे
> ऊपर धारा ३८४ भी लगाया गया था. धारा ३८४ की जगह ADR  संस्था ने ३६४ दिखा
> दिया। जिसकी वजह से आम आदमी पार्टी सदस्य श्री मनीष सिसोदिया ने एक टीवी
> कार्यक्रम में अभिनेता अमीर खान से हमारा काराकाट लोकसभा टिकट वापस लेने
> की बात  कही थी।  जांच में धारा ३६४ मेरे खिलाफ  नहीं पाया गया, इसलिए
> मेरा टिकट वापस पार्टी ने नहीं लिया. परन्तु कई इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट
> मीडिया ने मेरा टिकट काटे जाने का समाचार दे दिया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
> (टीवी)  ने अपने समाचार का कोई खंडन प्रसारित नहीं किया। प्रिंट मीडिया
> ने टिकट काटे जाने को बड़ी खबर की तरह  पेशकी तो नहीं कटने की खबर बहुत ही
> छोटे खबर की तरह निकाला।  इसके कारण हमारे कार्यकर्ता और मतदाता निराश और
> भ्रमित  हो गए तथा वोट का झुकाव दूसरों की तरफ हो गया। हमारे प्रतिद्वंदी
> इस खबर को फ़ोन के द्वारा भी फैला रहे  थे  और भूमि विवाद सहित कई  तरह की
> अफवाह उड़ाई गयी।  हमनें जिला निर्वाचन  पदाधिकारी से चुनाव की तिथि बढ़ाने
> या चुनाव रद्द करने की मांग की थी, ताकि हम मतदाताओं को संच  बता सकें.
> हमने अनशन करने की अनुमति प्रदान करने की मांग भी की  थी।  परन्तु हमारी
> कोई भी मांग नहीं मानी गयी. हम आपसे निवेदन करते हैं की काराकाट लोकसभा
> का चुनाव परिणाम रोक दिया जाए तथा पुनः मतदान कराया जाए।
> हमें न्याय  न मिलने की स्थिति में हम आपके समक्ष मतदान को प्रभावित किये
> बगैर अंतिम मतदान के बाद आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे.
>
> आपका विश्वासी,
> ग़ुलाम कुन्दनम,प्रत्यासी,
> आप, काराकाट लोकसभा ३५,बिहार.
> मो. 9931018391
>
> उच्चतम न्यायालय को भी ई-मेल, ई-फाईल और स्वयं जाकर भी आवेदन दे चुका हूँ
> । ई-मेल और ई-फ़ाईल पी आई एल इगलिश अनुभाग में लौज किया गया है। पर उस पर
> शायद कोई सुनवाई नहीं होगी । आवेदन की प्रति है :-
>
> ---------- Forwarded message ----------
> From: Ghulam kundanam<ghulam.kundanam@gmail.com>
> Date: Sat, 10 May 2014 14:16:04 +0530
> Subject: काराकाट लोकसभा 35, बिहार की वर्तमान चुनाव प्रक्रिया रद्द कर
> दोबारा चुनाव कराने, मानहानि का दावा दिलाने, सशक्त प्रभावी "न्यायिक
> जबाबदेही बिल" एवं "मीडिया जबाबदेही बिल" बनवाने के संबंध में।
> To: "supremecourt@nic.in"<supremecourt@nic.in>
> Cc: "hcpat-bih@nic.in"<hcpat-bih@nic.in>
>
> सेवा में,
> भारत के मुख्य न्यायाधीश,
> नई दिल्ली।
>
> विषय  : -  काराकाट लोकसभा 35, बिहार की वर्तमान चुनाव प्रक्रिया रद्द कर
> दोबारा चुनाव कराने, मानहानि का दावा दिलाने, सशक्त प्रभावी "न्यायिक
> जबाबदेही बिल" एवं "मीडिया जबाबदेही बिल" बनवाने के संबंध में।
>
> महोदय,
>             हमनें पॉवर ग्रिड कारपोरेशनइंडिया लिमिटेड और उसके ठीकेदार
> कल्पतरु पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड के द्वारा नबीनगर - पुसौली 400 केवीए
> ट्रांसमिशन लाइन के मार्ग चयन  में किये गए  भ्रष्टाचार के खिलाफ अकेले
> ही आंदोलन किया  था. भ्रष्टाचार की जांच के बजाय मुझे ही झूठे मुकदमे
> (डेहरी  २८०/२०१२)  में पुलिश के साथ मिली-भगत  कर जेल भेज दिया गया था
> और लाइन खिंच ली  गयी  थी .  मेरे ऊपर धारा  ३८४ भी लगाया गया था. धारा
> ३८४ कीजगह A D R  संस्था ने ३६४ दिखा दिया।  जिसकी वजह से आम आदमी पार्टी
> सदस्य श्री मनीष सिसोदिया ने एक टीवी कार्यक्रम में अभिनेता अमीर खान
> द्वारा आपराधिक छवि के उम्मीदवार "आप" में भी होने की बात कहने पर उनसे
> हमारा काराकाट लोकसभा टिकट वापस लेने की बात  कही थी।  जांच में धारा ३६४
> मेरे खिलाफ नहीं पाया  गया,  इसलिए मेरा टिकट वापस पार्टी ने नहींलिया.
> परन्तु कई इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया ने मेरा टिकट काटे जाने का
> समाचार ब्रेकिंग न्यूज़ की तरह 2 दिनों तक दिखाया। इलेक्ट्रॉनिक
> मीडिया(टीवी) ने अपने समाचार का कोई खंडन प्रसारित नहीं किया। प्रिंट
> मीडिया ने टिकट काटे जाने को बड़ी खबर की तरह  पेश किया, तो नहीं कटने की
> खबर बहुत ही छोटे खबर की तरह निकाला।  इसके कारण हमारे कार्यकर्ता और
> मतदाता निराश और भ्रमित  हो गए तथा वोट का झुकाव दूसरों की तरफ हो गया।
> हमारे प्रतिद्वंदी इस खबर को फ़ोन के द्वारा भी फैला रहे  थे  और भूमि
> विवाद सहित कई  तरह की अफवाह उड़ाई गयी।  हमनें जिला निर्वाचन  पदाधिकारी
> से चुनाव की तिथि बढ़ाने या चुनाव रद्द करने की मांग की थी, ताकि हम
> मतदाताओं को संच  बता सकें.   हमने अनशन करने की अनुमति प्रदान करने की
> मांग भी की  थी।  परन्तु हमारी कोई भी मांग नहीं मानी गयी. भ्रष्टाचार
> के उपरोक्त मामले  को  मैंCVO ,  CVC , CAG, CBI तक उठा चूका हूँ। CVC ने
> C V O  को जाँच के लिए लिखा था पर कोई भीजाँच रिपोर्ट अभी तक मुझे नहीं
> मिली है।
>
> निचली अदालत भी भ्रष्टाचार से प्रभावित है तथा ह्विसिल ब्लोवर को
> प्रोटेक्सन देने के बजाय प्रताड़ित करने में पॉवर ग्रिड कारपोरेशन इंडिया
> लिमिटेड के सामूहिक और संगठित साजिश में पुलिस के साथ सहयोगी की भूमिका
> निभा रही है । भ्रष्टाचार के सारे प्रमाण देने के बाद भी भ्रष्टाचार का
> मामला दर्ज करने  का कोई आदेश नहीं दियागया  है,  झूठे FIR  और पुलिश की
> बेबुनियाद आरोप - पत्र  के आधार पर एक तरफा कार्यवाही की जा रही है।
>
> हम आपसे सविनय निवेदन करते हैं की :-
> 1. काराकाट लोकसभा 35, बिहार की वर्तमान चुनाव प्रक्रिया रद्द कर दिया
> जाए तथा पुनः मतदान कराया जाए।
>
> 2. मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे FIR280/12 Dehri , Case No. GR 219/12 SDJM,
> Dehri (State Vs Ghulam Kundanam) / TR2344/13 की तथामेरे द्वारा
> पर्दाफास किये गए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष न्यायिक आयोग अथवा एजेंसी
> द्वारा जाँच करायी जाए। मेरे मुकदमे को सर्वोच्य न्यायलय में स्थानांतरित
> किया जाये. मेरे मानहानी का दावा पॉवर ग्रिड कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड के
> खिलाफ़ मंजूर किया जाए।
>
> 3. मुझे सामाजिक कार्यकर्ता से अपहर्ता बनाने वाली A D R  संस्था तथा
> अभिनेता अमीर खान पर मानहानि का मुकदमा चलाया जाए और मुवाबज़ा दिलाया जाए.
>
> 4. बिना जाँचे परखे या जानबूझ कर मीडिया किसी को भी बदनाम कर देती है।
> जनहित में मीडिया की भी जबाबदेही तय की जाए। " मीडिया जबाबदेही बिल"
> बनवाने के दिशा में समुचित कार्यवाही की जाए।
>
> 5. न्यायधीशों की कमिटी सशक्त प्रभावी " न्यायिक जबाबदेही बिल" का मसौदा
> तैयार कर संसद को पास करने के लिए भेजे ताकि न्यायपालिका में भ्रष्टाचार
> की कोई गुंजाईश न रह जाए ।
>
> उपरोक्त सभी कार्य अविलंब हों इसके लिए सविनय सत्याग्रह स्वरूप न्याय के
> इस मंदिर के द्वार पर निराहार रहते हुए अविराम सर्वधर्म प्रार्थना करने
> की अनुमति प्रदान करने की कृपा की जाए अथवा मेरी गिरफ़्तारी स्वीकार की
> जाए ।
>
> आपका विश्वासी,
> ग़ुलाम कुन्दनम, प्रत्यासी,
> आम आदमी पार्टी,
> काराकाट लोकसभा 35.बिहार.
>
> स्थाई पता :
> ग्राम +पोस्ट - जमुहार,
> जिला - रोहतास, बिहार - 821305.
>
> मीडिया की भूमिका :-
> मेरे उपर मुकदमे से संबंधित सारे दस्तावेज मीडिया के पास दो वर्ष पहले से
> हैं यहाँ तक कि एफ़ आई आर की प्रति भी । उस समय भी एक कांग्रेसी नेता
> द्वारा मेरे उपर आक्षेप मीडिया में किया गया था भ्रष्टाचारियों को बचाने
> के लिये। मैंने उनका जबाब दिया था पर किसी भी अखबार ने उसे प्रकाशित नहीं
> किया था। उसके पहले किये गये मेरे आन्दोलन की खबर छपी थी। इसी मामले में
> जब ए डी आर ने धारा 384 की जगह 364 दिखा कर मुझे हत्या और अपहरण का
> अभियुक्त बताया था तब भी मैंने इसे गलत ई-मेल से और जिसने फोन किया उसे
> फोन पर बता चुका था । फ़िर भी जानबूझकर एक खास उमीदवार को लाभ पहुँचाने के
> लिए "काराकाट आप प्रत्याशी का टिकट कटा" शिर्षक से सनसनीखेज़ भ्रामक खबर
> छापी गयी और टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज़ चले। इसके जबाब में भी हमने प्रेस
> विज्ञाप्ति जारी किया था । कुछ मीडिया साथियों का कहना था की वे किसी
> दूसरे मीडिया के खिलाफ नहीं छापते अर्थात एक खास प्रकार का आधुनिकतम
> जातिवाद मीडिया में है। कुछ मीडिया के साथियों का कहना था " जिस पार्टी
> से विज्ञापन मिल रहे हैं उनकी खबर ही छप रही है, नीचे से हम भेज भी रहे
> हैं तो उपर से कट जा रहा है।" इससे स्पष्ट हो जाता है मीडिया के मालिक
> इसे पूर्णतः व्यवसायिक बना चुके हैं । इलेक्ट्रोनिक मीडिया के लोगों ने
> भी बाईट लिया था पर अज्ञात कारणों से वे भी उसे नहीं दिखा सके। वे अज्ञात
> कारण नैतिक थे या अनैतिक मुझे जानकारी नहीं है। इस पुरे मामले में मीडिया
> इस लेख और कविता के लिखे जाने तक मेरी आवाज़ नहीं उठा पायी है।
>
> देश के इन चारो स्तंभों से मुझे न्याय मिलने की अभी भी आशा टूटी नहीं है ।
>
> फ़ेसबुक लिंक :-
> https://www.facebook.com/notes/ghulam-kundanam/%E0%A4%86%E0%A4%AA-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A5%80-%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%A4%E0%A4%BE/894930683856124
>
> जय हिन्द ! जय हिन्द ! जय हिन्द !
>
> Post: "indiaresists@lists.riseup.net"
> Exit: "indiaresists-unsubscribe@lists.riseup.net"
> Quit: "https://lists.riseup.net/www/signoff/indiaresists"
> Help: https://help.riseup.net/en/list-user
> WWW : http://indiaagainstcorruption.net.in

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.