Saturday, October 22, 2016

Re: [IAC#RG] विकास का पानी

आम आदमी पार्टी  की जब से दिल्ली में सरकार बनी  है तब से पानी मिलेगा , पानी आएगा , 20 हज़ार लीटर मुफ्त मिलेगा जैसे नारे और वायदे सुन और पढ़ रहे हैं --- दिल्ली वालों ने पानी मुफ्त कभी नहीं माँगा --- और आज भी लाखों की आबादी कह रही है कि पैसा लो और पानी दो।  आज भी हम लोग पानी के टैंकर पर निर्भर हैं।  जेई का कहना है कि  इन्तिज़ार करो पाइप -लाइन नयी बिझेगी --- पुरानी पाइप -लाइन कोई 25 साल पुरानी है ,जर्जर और कमजोर है --- दिसंबर -2016 तक का समय दिया है की आपके -- वार्ड न० 142 , राज नगर - 2 की गुरु नानक मार्ग  की पाइप लाइन जब बदलेगी तब यहां के लोगों को साफ़ और स्वच्छ पानी मिल पायेगा --- मुझे तो लगता है की पानी भी राजनीति की भेंट न चढ़ जाए --- आए दिन की एलजी और माननीय के अधिकार को लेकर हो रही तू-तू , मैं - मैं ऐसे में क्या लगता है पानी मिलेगा ?? आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ---

On Sat, Oct 22, 2016 at 11:31 PM, Ghulam kundanam <ghulam.kundanam@gmail.com> wrote:
Boxbe This message is eligible for Automatic Cleanup! (ghulam.kundanam@gmail.com) Add cleanup rule | More info

विकास का पानी
……………………

मोटे मोटे बाँध बना,
उपर ही उपर,
गटक जाते विकास,
सत्ता में बैठे लोग,
एक सरकार है ऐसी जो,
नीचे तक पहुँचाती,
विकास का पानी।…

किसी के आकड़ों की,
बाजीगरी में दिखता,
विकास का बढ़ता ग्राफ,
पर एक सरकार ऐसी,
धरातल पर जिसने लिखी,
विकास की कहानी। …
एक सरकार है ऐसी जो,
नीचे तक पहुँचाती,
विकास का पानी।

पूँजीवादी विकास में,
 बढ़ा बेरोजगारी, गरीबी
और कुपोषण,
कमजोर नागरिकों पर,
जुल्म और शोषण,
एक सरकार की,
सर्वांगिण विकास की चर्चा,
हर नागरिक की ज़ुबानी…
एक सरकार है ऐसी जो,
नीचे तक पहुँचाती,
विकास का पानी।

( दिसंबर तक दिल्ली सरकार हर घर को पानी का कनेक्शन देने का काम पूरा
करने वाली है। दिल्ली के आम नागरिक सौभाग्यशाली हैं।  वहाँ के नागरिक और
वहाँ की आम आदमी पार्टी सरकार दोनों विकास की इस उपलब्धि के लिए बधाई के
पात्र है । )
#Kaam_Ki_Baat
#काम_की_बात
Õm - Õnkār - Allāh .God…..
ॐ.ੴ.الله .† …….
Jai Hind ! Jai Jagat (Universe)!
- ग़ुलाम कुन्दनम्
22/10/2016.
 FB Link :-
https://m.facebook.com/photo.php?fbid=1312291208815557&id=100001040727520&set=a.1150730191638327&_rdr#1312341492143862

Post: "indiaresists@lists.riseup.net"
Exit: "indiaresists-unsubscribe@lists.riseup.net"
Quit: "https://lists.riseup.net/www/signoff/indiaresists"
Help: https://help.riseup.net/en/list-user
WWW : http://indiaagainstcorruption.net.in


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.