Thursday, January 17, 2013

Re: [IAC#RG] चुनाव आएगा

True we have short memories and the beneficiaries are our Netas.


2013/1/16 Ghulam kundanam <ghulam.kundanam@gmail.com>
चुनाव आएगा
....................

चुनाव  आएगा
तब बिजली होगी,
चुनावी साल में
होगा सब सस्ता.

फिर किसानों के कर्जे
माफ़ होंगे,
दी जाएगी
मुफ्तखोरी का चस्का.

नेताओं के चेहरे तब
जनता को दिखेंगे,
हमारी बेवकूफी पर
खिलखिलाता हँसता.

हर जगह शिलाएं गड़ेंगी,
हर जगह उदघाटन होगा,
जनता खुश नेता खुश,
बढ़ा विदेशी कर्ज का बस्ता.

जनता बहुत भुलक्कड़ है,
सारे घोटाले घोंट जाती,
नेता भी सब जानते हैं,
वोट का जाति-संप्रदाय रास्ता.


बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नितीश कुमार जी ने कहा था बिहार में बिजली
नहीं सुधरी तो वोट मांगने नहीं जायेंगे. अभी तो हम मोबाइल चार्ज करने के
लिए भी तरस रहे हैं..  बिजली के भरोसे कंप्यूटर खोलना बंद करना तो दूर की
बात है.. कोई मोबाइल लेकर पडोसी के यहाँ जाना पड़ता है जिसके घर इनवर्टर
या जेनरेटर उपलब्ध होता है. चुनावी वर्ष में शायद हमारी समस्या ख़त्म हो
जाए!!!!

ॐ . ੴ . اللّٰه . † …….
Om.Onkar. Allâh.God…..
Jai Hind! Jai Jagat (Universe)!

- Ghulam Kundanam,
Volunteer, IAC & AAP.
9931018391.

Post: "indiaresists@lists.riseup.net"
Exit: "indiaresists-unsubscribe@lists.riseup.net"
Quit: "https://lists.riseup.net/www/signoff/indiaresists"
Help: https://help.riseup.net/en/list-user
WWW : http://indiaagainstcorruption.net.in

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.