Tuesday, April 28, 2020

Re: [IAC#RG] Narendra Modi kuch to sharam karo !

लोक डाउन के दौरान भारत की शांति प्रिय जनता कि  मांग l
1.    भारत की  सभी प्रकार के किराए माफ कर दे चाहे वह दुकान के हो चाहे वह मकान के हो सभी तरह के ब्याज माफ कर दिया जाए.l क्योंकि  इससे मजदूरों  वह लोगों का पलायन रूकेगा 
2.व्हाट्सएप फेसबुक जिन पर की और झूठे मैसेज चल रहे हैं उनकी जांच करके तुरंत उनको गिरफ्तार कर लिया जाए और उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और आजीवन कारावास से कम ना हो.  क्योंकि अभी तक देखने में आया है कि दिल्ली में मुंबई में जो मजदूरों का पलायन हुआ है इसमें अफवाहों का काफी योगदान था।
3.हम लोग लगभग 1 महीने से अपने घर पर पड़े हैं अपना काम धंधा बंद करके लेकिन हमारी जगह कुछ लोग हैं जो घर से बाहर घूम रहे हैं जिसकी वजह से हमारे द्वारा अपना काम बंद करने का कोई फायदा नहीं हो रहा है और करोना वायरस फैल रहा है जो कि एक छोटी सी जगह से जो कि हमारे भारत में भी नहीं है वहां से यहां तक केवल 1 महीने में पहुंच गया और जब तक वह पूरी तरह से खत्म हो जाता लॉक डाउनलोड रखा जाना चाहिए जो भी व्यक्ति गली में घूमता हुआ पाया जाता है उसकी फोटो तो पड़ोसी खींचकर भेजें भारत वर्ष में जीपीआरएस के ऊपर फोटो लागू कर दी जाए और जो व्यक्ति  उचित फोटो भेजता है उसको इनाम भी दिया जाए इनाम के लालच की वजह से वह बहुत से जो अपने देश के प्रति अपना कर्तव्य समझते हैं वह अपने परिवार को बचाना चाहते हैं वह फोटो खींचकर भेजेंगे जिसमें कि आदमी की शक्ल आएगी उस जगह का नाम आ जाएगा और संबंधित व्यक्ति का फोन नंबर भी आ जाएगा जिससे कि बहुत सी पुलिस का बल लगाने का समय बचेगा और इस काम के लिए आशा वर्कर ग्राम पंचायत वह अन्य समाजसेवियों की भी मदद ली जा सकती है वह टीवी व अन्य माध्यम से प्रचार भी किया जा सकता है और इसका परिणाम यह होगा कि गांव में भी लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे और करो ना वायरस को फैलने से रोका जा सकेगा।
4 आपको इस संदर्भ में मेल भी की गई है बताया जाता है  कार्यक्रमों  ने न सिर्फ भारत की परेशानी बढ़ाई है बल्कि मलेशिया और अब पाकिस्तान में भी इसका असर दिख रहा है. मलेशिया और पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं.सबसे पहले उस उस संस्था में उन सभी लोगों को जो उसके साथ जुड़े हुए हैं  उसको आतंकवादी संस्था घोषित की जाए उसकी पूरी संपत्ति को सरकार अपने अधिकार में ले ले उसकी वजह है जिसकी वजह मैं बता रहा हूं क्योंकि इससे पहले वह मलेशिया में भी इसके तरह का कृत्य कर चुके हैं उनको अच्छी तरह से मालूम था कि वहां पर भी करुणा वायरस उनकी वजह से फैला है तो जो कि संभव नहीं है उन्होंने अनजाने में भारत में करुणा फैलाया है और यदि फैलाया भी है तो वह निर्दोष नहीं कहे जा सकते  
मार्च में लाहौर के रायविंड शहर में एक सभा की थी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस सभा में भाग लेने वाले अब तक 2,258 से अधिक कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. पाकिस्तान में अब तक करीब 8,418 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गए हैं. वहां 176 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है.माना जाता है कि दुनियाभर में इसके 1.20 करोड़ से लेकर 8 करोड़ सदस्य हैं.  )
मेरा मानना है कि संस्था के करोड़ों सदस्य हैं इसलिए दुनिया की कोई भी सरकार इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है ताकि वह सरकार बनाने में उनका सहयोग करें उसके वजह से हम गरीब लोग कोरोना संक्रमित की मार झेल रहे हैं और इसकी और बजाइए भी है अपनी सरकार बनाने में लगी हुई है चाहे वह मध्य प्रदेश की ही क्यों l
इन सब की गिरफ्तारी से यह फायदा होगा कि इन संस्थाओं के मुख्य जहां-जहां छिपे हुए हैं  उनको सामने आना पड़ेगा और करोना  virus को रोकने में सहायता मिलेगी.    
5.  करोना  virus  को रोकने के लिए सबसे जरूरी है कि जिम्मेवार लोगों को  जो अच्छा काम कर रहे हैं उनको इनाम दिया जाए  और जो अपनी ड्यूटी को सहीीी से नहीं कर रही रहे हैं उनको सजा दी जाए जैसे कि दिल्ली मुंबई पूरे भारत में  क्रोना वायरस फैल रहा है जो कि समय रहते उसको रोका जा   सकता था ..जिस समय गुप्त सूचना मिल गई थी कि दिल्ली के अंदर एक जगह जमा है तो उनको समय रहते ही उनके हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए थी जिससे कि पूरे भारत में यह संदेश जाता कि कानून से बड़ााा कोई नहींहै और कानून का पालन किया जा रहा है इस बात की अभी से गंभीरता से जांच कर दी जाए  और  यदि कोई भी पुलिस अधिकारी  वह  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार  से संबंधित  कोई भी व्यक्ति  यदि जिम्मेदार पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो जाए  और  जितने भी लोग कानून तोड़कर  घर से बाहर निकले हैं उन सब के खिलाफ अविलंब कार्यवाही चालू कर दी जाए तो इसमें सभी लोगों के खिलाफ  कार्रवाई होने से  कानून के  प्रति लोगों के दिल में इज्जत होगी  और  कानून का सख्ती से पालन होगा .  
6. वह चुकी हमें इस महामारी से लड़ने के लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत होगी उसकी आवश्यकता पूरी करने हेतु हमारे भारत में बहुत से ऐसे ही राजा और महाराजा भरे पड़े हैं जिनके पास अपार दौलत है जैसे कि आज हमारे राजा हैं श्री  नरेंद्र भाई दामोदर भाई मोदी हमारे प्रधानमंत्री वह श्री  रामनाथ कोविंद हमारे राष्ट्रपति हैं लेकिन जब वह पद से मुक्त हो जाएंगे तो वह उसके मालिक नहीं रहेंगे और जहां तक मुझे जानकारी है हो सकता है कि राष्ट्रपति भवन में या प्रधानमंत्री कार्यालय में उनके साथ काम करने वाले उनसे भी ज्यादा धनी हो मेरा मकसद यह नहीं है कि मैं किसी का अपमान कर रहा हूं लेकिन मैं अपनी बात समझाने के लिए उसकी भूमिका तैयार कर रहा हूं हे श्रीमान मैं यह भी जानता हूं कि मेरे किसी सुझाव को आपने ग्रहण नहीं करना है लेकिन मैं अपना सुझाव देना अपना कर्तव्य समझता हूं कृपया सभी राजा और महाराजा और वे सभी पूंजी पतियों की संपत्ति जो कि एक रोड से ज्यादा की हो सरकार अपने अधिकार में ले ले ऐसी संपत्ति को अपने अधिकार में ले कि जिस को संपत्ति का अधिकारी है ना बता सके उसने यह कैसे अर्जित की चाहे वह भोपाल की विरासत हो चाहे वह ग्वालियर की विरासत हो पार्टी व धर्म से ऊपर उठकर वह सरकारी संपत्ति घोषित कर दी जाए मैं किसी मंदिर मस्जिद या किसी गुरुद्वारे की प्रॉपर्टी को नहीं कह रहा हूं लेकिन जो व्यक्तिगत लोगों ने प्रजा की संपत्ति को अपना बना कर बैठे हुए हैं उसका एक आधार जरूर होना चाहिए नहीं l
7. सभी लोगों की लोन की किस्तें जब तक लोग डाउन है तब तक रोक दी जाना चाहिए    और उनको पहले ही बता दिया जाए कि जब तक लॉक डाउन है आपसे किस्त नहीं ली जाएगी मैं साथ ही जिन लोगों के बैंक में पैसे जमा हैं उनको बता दिया जाए कि जब तक आपको ब्याज भी नहीं मिलेगा वह उसके बाद भी आपको ब्याज नहीं मिलेगा जब तक लोग डाउन है लेकिन जिन का खर्चा केवल ब्याज से चल रहा है उनको रियायत दी जाए l
इससे यह फायदा होगा कि जो लोग अपने किस्ते नहीं चुका पा रहे हैं वह आत्महत्या की तरफ़ अकर्षित नहीं होंगे
8. भीड़भाड़ वाली जगह पर जैसी गाजीपुर सब्जी मंडी वर्तमान की महामारी को देखते हुए सब्जी मंडी बाउंड्री वॉल से बाहर भी लग जाने चाहिए और वहां पर जांच की जानी चाहिए कि यहां पर लगे हुए सुरक्षाकर्मी क्या जनता से उचित व्यवहार कर रहे हैं और क्या वहां पर लगे हुए सुरक्षाकर्मी दुकानदारों सही है या अन्य से अवैध उगाही तो नहीं कर रहे और सभी जगह पर सोशल डिस्टेंस प्रधानमंत्री के कहे अनुसार 2 गज तो ठीक है लेकिन यदि 7 गज हो जाए तो भी क्या बुराई है लोगों के पास इस समय कोई समय की कमी नहीं है इससे महामारी भी ज्यादा नहीं चलेगी।
9.  यदि कोई व्यवसाय ऐसा है कि जिस में काम में खाना वह रहना साफ सुथरा हो सके तो ऐसी फैक्ट्रियों को तुरंत चालू कर देना चाहिए जहां से मजदूरों को कहीं बाहर आने जाने की आवश्यकता ना हो और फैक्टरी परिसर में ही रहने का साफ सुथरा अच्छा प्रबंध हो।

10. मुंह पर मास्क बाजार ही नहीं घर पर भी  आवश्यक कर दिया जाए और वह चाहे घर पर ही बना ही क्यों ना हो लेकिन मुंह पर  बार-बार सकने वाला कपड़ा नहीं एक साफ-सुथरा और स्थिर रहने वाला कपड़ा होना चाहिए और साफ सुथरा होना चाहिए क्योंकि गंदा मास मास्क तो मौत को दावत देने जैसा होता है क्योंकि जब एक गंदी की तरफ से मुंह पर आएगा तो वह बजाए सुरक्षा देने के मौत का कारण भी बन सकता है चाहे वह गमछा हो या कोई अन्य मास्को और गमछे का नुकसान यह होता है कि गमछा बार-बार सकता है और उस पर बार-बार हाथ लगता है लेकिन घर का बना मास्क फ्लावर साफ सुथरा हो
11. पैसे का लेन देन केवल इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से होना चाहिए जिसके बारे में कोई अतिरिक्त चार्ज भी ना हो ना ही दुकानदार पर ना ही ग्राहक पर इसका फायदा यह होगा कि लोगों को दुकानदार के पास कम से कम जाना पड़ेगा और कम से कम टचिंग होगी।

12. सभी तरह का पत्र व्यवहार केवल email मेल के द्वारा ही माने हो जाए जो कि केवल आवश्यकता पड़ने पर ही हार्ड कॉपी की मांग की जाए इसका फायदा यह हुआ कि कम से कम लोगों को ट्रांसपोर्ट के लिए जाना होगा और कम से कम टचिंग होगी।
13. लोगों को जो राशन दिया जा रहा है वह इस आधार पर दे दिया जाए आस पास के ही जो किसान हैं वह बजाए की मंडी में जा कर राशन दें वह आस-पास के लोगों को सावधानीपूर्वक राशन दें और आसपास के लोग सावधानी पूर्वक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से उस किसान को भुगतान कर दें इसका फायदा यह होगा कि किसान को अपना अनाज बेचने के लिए मंडी में नहीं जाना पड़ेगा और उसको जाना जगह धक्का नहीं खाने पड़ेंगे और लोगों को अपने गांव में ही राशन मिल गया जिससे कि बहुत सारा ट्रांसपोर्ट बचेगा और लोगों को साफ सुथरा राशन अपने गांव से ही मिल जाएगा और सरकार को भी इसमें फायदा होगा कम लागत में ज्यादा लोगों को फायदा हो जाएगा लेकिन बेईमानी की सूरत में सजा भी कड़ी कर दी जाए ताकि लोग बेईमानी करने की हिम्मत ना कर सके यह बच्चों को पढ़ाने के लिए आसपास के लोगों को प्रसारित किया जाए ताकि वह मोबाइल से बच्चों को शिक्षा दे सकें ताकि लॉक डाउन के दौरान हमारा देश शिक्षा में पीछे ना रह जाए।
मेरा कोई भी विचार अपना नहीं है जो भी विचार है वह समाचार व अन्य प्रकाशित के आधार है
9818735742 

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.